दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुंबई। बारामती के काटेवाड़ी स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके दोनों बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने उन्हें मुखाग्नि दी। पत्नी सुनेत्रा पवार ने पार्थिव शरीर पर गंगाजल चढ़ाकर अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के दौरान गन सैल्यूट भी दिया गया।
इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए देर रात से ही बारामती में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह होते-होते शहर और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कई मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। समर्थक बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसों से पहुंचे। अंतिम यात्रा में एक से दो किलोमीटर तक लोगों का सैलाब नजर आया।
अजित पवार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार स्थल लाया गया। विद्या प्रतिष्ठान मैदान में हजारों समर्थकों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। राज ठाकरे समेत कई राजनीतिक दलों के नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में अजित पवार सहित उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू सदस्य की मौत हो गई थी। वे पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में चार रैलियों को संबोधित करने जा रहे थे। हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
विमान हादसे की जांच अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान को रनवे दिखाई न देने के कारण वह हवा में चक्कर लगाता रहा और बाद में रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के तुरंत बाद राहत और आपात सेवाएं मौके पर पहुंचीं।
अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में शोक की लहर है। समर्थकों और नेताओं ने उन्हें एक मजबूत जननेता बताते हुए कहा कि उनका जाना राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।
Tags
national
