दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। देश में सोना और चांदी के दाम लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 29 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹1,76,121 पर ओपन हुआ और कारोबार के अंत में ₹10,705 की बढ़त के साथ ₹1,75,340 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले कल सोना ₹1,64,635 प्रति 10 ग्राम था। चार कारोबारी दिनों में सोना कुल ₹21,030 महंगा हो चुका है। 23 जनवरी को इसकी कीमत ₹1,54,310 प्रति 10 ग्राम थी।
वहीं, चांदी की कीमत में भी तेज उछाल देखा गया है। एक किलो चांदी आज ₹21,721 बढ़कर ₹3,79,988 प्रति किलो पर पहुंच गई। बीते चार दिनों में चांदी ₹62,283 महंगी हुई है। इससे पहले शुक्रवार को इसकी कीमत ₹3,17,705 प्रति किलो थी।
IBJA द्वारा जारी कीमतों में 3% जीएसटी, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होते, इसलिए अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के रेट अलग हो सकते हैं। इन्हीं रेट्स के आधार पर आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मूल्य तय करता है और कई बैंक गोल्ड लोन की दरें भी इसी से निर्धारित करते हैं।
इस साल जनवरी के 29 दिनों में ही सोना ₹42,145 महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर 2025 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,33,195 थी, जो अब बढ़कर ₹1,75,340 हो गई है। इसी तरह चांदी भी ₹1,49,568 महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को एक किलो चांदी ₹2,30,420 की थी, जो अब ₹3,79,988 प्रति किलो पर पहुंच गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार की जा रही भारी खरीदारी के कारण सोने में तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगाई और ट्रेड वॉर के डर से निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं चांदी की मांग इंडस्ट्रियल सेक्टर में बढ़ने से और तेज हुई है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे क्षेत्रों में चांदी का उपयोग बढ़ने से इसकी कीमतों को समर्थन मिल रहा है।
रिसर्च हेड डॉ. रेनिशा चैनानी के मुताबिक, अगर अमेरिकी टैरिफ और मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ता है तो 2026 में सोना ₹1,90,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, जबकि चांदी ₹4 लाख प्रति किलो तक जा सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही लेना चाहिए और खरीदारी से पहले कीमतों को विभिन्न स्रोतों से क्रॉस चेक करना जरूरी है। इसी तरह चांदी की शुद्धता जांचने के लिए मैग्नेट टेस्ट, आइस टेस्ट और कपड़े से रगड़कर जांच जैसे आसान तरीके अपनाए जा सकते हैं।
Tags
national
