दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में बिछाई जा रही पाइप लाइन के लिए रखे गए पाइपों की बड़ी लूट का मामला सामने आया है। देर रात ग्राम उड़ना स्थित एफ्फान इंफ्रा लिमिटेड के प्लांट पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 16 लाख रुपए कीमत के पाइप लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, रात के समय दो कार और दो ट्रक लेकर 20 से 25 बदमाश प्लांट पहुंचे। बदमाशों ने वहां तैनात चौकीदार को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि पाइप दूसरे स्थान पर चल रहे काम के लिए ले जा रहे हैं।
जब चौकीदार ने सुबह आने की बात कही, तो बदमाश नाराज हो गए और पिस्टल निकालकर धमकाने लगे। डर के कारण चौकीदार कुछ नहीं कर सका और बदमाश 56 से अधिक पाइप ट्रकों में भरकर फरार हो गए।
घटना के बाद सुबह चौकीदार कृष्ण कुमार रैकवार ने अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पाटन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ आरोपियों के भोपाल में होने की सूचना भी पुलिस को मिली है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि चौकीदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों ने पाइप शिफ्ट करने का बहाना बनाया और अधिकारियों के नाम का भी हवाला दिया। पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
