दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) अयोध्या। अयोध्या के श्रीराम मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान अबु अहद शेख के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, अबु अहद शेख राम मंदिर के गेट D1 से परिसर में दाखिल हुआ और सीता रसोई के पास कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ने की तैयारी करने लगा। सुरक्षाकर्मियों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और जैसे ही वह नमाज पढ़ने की मुद्रा में बैठा, उसे पकड़ लिया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद वह नारेबाजी करने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपी के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है और उससे मंदिर परिसर में बने पुलिस कंट्रोल रूम में पूछताछ की जा रही है। उसके बयानों की पुष्टि के लिए राम मंदिर पथ, गेट और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश होते हुए अयोध्या पहुंचा था।
अयोध्या के SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि फिलहाल हिरासत में एक ही व्यक्ति है और वह किसी भी तरह की सुरक्षा चूक या साजिश से जुड़ा है या नहीं, इसकी गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बीते महीनों में मंदिर को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी है। वर्तमान में श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के जिम्मे है, जिसमें करीब 200 जवान तैनात हैं।
सरकार ने बढ़ती भीड़ और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए अयोध्या में NSG हब स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत विशेष हथियारों, एंटी-ड्रोन तकनीक और एकीकृत कंट्रोल सेंटर की व्यवस्था की जा रही है, ताकि मंदिर और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।
Tags
national
