दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 के तीसरे मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 196 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। DY पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली की कप्तान जेमिमा रॉड्रिग्ज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 74 रन ठोके, जिसमें ताकत और टाइमिंग दोनों का बेहतरीन मेल देखने को मिला। उनके साथ नैट सिवर-ब्रंट ने 70 रनों की अहम पारी खेली और WPL में अपनी 9वीं फिफ्टी पूरी की।
दिल्ली की ओर से डेब्यू कर रही नंदनी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 2 विकेट झटके। हालांकि अन्य गेंदबाज मुंबई के रन फ्लो पर ज्यादा लगाम नहीं लगा सकीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं। लिजेल ली 10 रन और शेफाली वर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मुंबई की ओर से पहला ओवर शबनिम इस्माइल ने फेंका।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमीलिया कर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और त्रिवेणी वशिष्ठ शामिल हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम जेमिमा रॉड्रिग्ज (कप्तान), शेफाली वर्मा, लौरा वोलवार्ट, लिजेल ली, मारिजान कैप, निकी प्रसाद, शिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी और नंदनी शर्मा के साथ मैदान में उतरी है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाती है या मुंबई की गेंदबाजी मैच पर पकड़ बना लेती है।
Tags
national
