ओवैसी बोले- भारत में हिजाब पहनने वाली बेटी प्रधानमंत्री बनेगी, भाजपा नेता का जवाब- हिंदू राष्ट्र में संभव नहीं...

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुंबई। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर सियासी बहस तेज हो गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। यह बयान उन्होंने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में AIMIM प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दिया।

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के संविधान में प्रधानमंत्री पद के लिए धर्म की शर्त है, जबकि भारत का संविधान, जिसे बाबा साहेब आंबेडकर ने बनाया, हर भारतीय नागरिक को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मेयर बनने का अधिकार देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, लेकिन ऐसी राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी।

ओवैसी के बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “हिंदू राष्ट्र में ऐसे बयान संभव नहीं हैं” और जो लोग ऐसे पदों पर बैठना चाहते हैं, उन्हें इस्लामिक देशों में जाना चाहिए। उनके बयान को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि संविधान किसी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोकता, लेकिन उन्होंने ओवैसी को चुनौती दी कि पहले वे AIMIM में किसी पसमांदा या हिजाब पहनने वाली महिला को पार्टी अध्यक्ष बनाएं।

इस मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन भारत एक हिंदू सभ्यता वाला देश है और उन्हें विश्वास है कि देश का प्रधानमंत्री हमेशा हिंदू होगा।

ओवैसी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वालों का अंत होगा और जब समाज में प्यार आम होगा, तब लोगों को यह समझ आएगा कि उनके दिमाग में किस तरह जहर घोला गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post