ओडिशा में 9-सीटर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, MAYDAY कॉल के बाद खुले मैदान में उतारा गया प्लेन; 6 लोग घायल

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब इंडिया वन एयर के 9-सीटर कमर्शियल विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने MAYDAY कॉल किया और विमान को खुले मैदान में फोर्स लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना में विमान में सवार 4 यात्री और 2 पायलट घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।

हादसा राउरकेला से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर जाल्दा इलाके में दोपहर करीब 1.20 बजे हुआ। अधिकारियों के मुताबिक विमान (रजिस्ट्रेशन नंबर VT KSS) ने दोपहर 12.27 बजे भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए उड़ान भरी थी। करीब 50 मिनट की उड़ान के बाद विमान में तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी MAYDAY कॉल दी और सुरक्षित लैंडिंग की कोशिश की।

फोर्स लैंडिंग के दौरान विमान का अगला हिस्सा और दोनों विंग्स क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में यात्री अनीता साहू, सुनील अग्रवाल, सविता अग्रवाल और सुशांत कुमार बिस्वाल शामिल हैं, जबकि विमान को पायलट तरुण श्रीवास्तव और नवीन खंगार उड़ा रहे थे।

ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी.बी. जेना ने बताया कि क्रैश हुआ विमान A-1 कैटेगरी का है और घटना की जानकारी DGCA को दे दी गई है। हादसे की असली वजह अभी साफ नहीं है। विमान का ब्लैक बॉक्स रिकवर किया जा रहा है, जिससे तकनीकी खराबी के कारणों का पता लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि MAYDAY एक अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी सिग्नल है, जिसका इस्तेमाल पायलट गंभीर संकट की स्थिति में एयर ट्रैफिक कंट्रोल या आसपास के विमानों से तुरंत मदद पाने के लिए करते हैं। यह शब्द फ्रेंच के “m’aider” से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है “मुझे बचाओ”।

यह घटना हाल के विमान हादसों की कड़ी में आई है। इससे पहले 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें विमान में सवार 241 लोगों और जमीन पर मौजूद 29 लोगों की मौत हो गई थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post