बैंककर्मी की बेरहमी से हत्या: दमोह के जंगल में मिला शव, कलेक्शन के 1 लाख 14 हजार रुपए लूटने का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) दमोह।
जिले के तेजगढ़ क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। सागोनी गांव के जंगल में बुधवार शाम युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पटेरा थाना क्षेत्र के कूड़ई गांव निवासी विनोद अहिरवार के रूप में हुई है, जो फ्यूजन फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर कार्यरत था।

परिजनों के मुताबिक विनोद मंगलवार सुबह कलेक्शन के लिए टोरी और सागोनी गांव की ओर निकला था। शाम तक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। इसके बाद परिजन और कंपनी कर्मचारी उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन पूरी रात कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बुधवार को जंगल में चरवाहे ने शव देखा और सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर परिजनों को खबर दी गई।

परिजनों का कहना है कि विनोद के सिर के पास छेद था, जिससे गोली मारे जाने का संदेह है। इसके अलावा सिर पर बड़े पत्थर पटककर कुचलने के निशान भी मिले हैं। मृतक के बड़े भाई सुदामा अहिरवार ने बताया कि विनोद के पास कलेक्शन के एक लाख 14 हजार रुपए थे, जो उसकी जेब से नहीं मिले। परिजनों ने आरोप लगाया कि लूट के इरादे से उसकी हत्या की गई है।

तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पत्थर से कुचलकर हत्या की बात सामने आई है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर अमन मिश्रा ने कहा कि विनोद के पास कलेक्शन के एक लाख 14 हजार रुपए थे, जो घटना के बाद से गायब हैं। मंगलवार शाम से उसका मोबाइल बंद था और बुधवार को उसकी हत्या की सूचना मिली। कंपनी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि विनोद बेहद सीधा-साधा और परिवार का एकमात्र सहारा था। उसके एक बेटा और एक बेटी है, जबकि माता-पिता वृद्ध हैं। इस वारदात से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post