Jabalpur News: तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, चालक फरार, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान, पुलिस ने कार जब्त की

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसा गोरा बाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी-तिलहरी मार्ग पर सुबह करीब 5 बजे हुआ। कार जबलपुर से बरेला की ओर जा रही थी और उसकी रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद बिजली का खंभा टूटकर गिर गया, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अंधेरा फैल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त कार का एयरबैग खुल गया, जिससे चालक की जान बच गई। हालांकि, दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 जेडए 9922 है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को खंभे से टकराते हुए देखा जा सकता है।

एक्सीडेंट प्वाइंट बनता जा रहा है बिलहरी-तिलहरी मार्ग

बिलहरी-तिलहरी इलाका अब एक्सीडेंट प्वाइंट के रूप में पहचाना जाने लगा है। यहां आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।

पहले भी हो चुका है हादसा


गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में 8 जनवरी को भी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी थी। यह हादसा देर रात हुआ था। उस समय कोई जनहानि नहीं हुई थी। मौके पर डायल-112 पहुंची थी, लेकिन कार चालक और दुकान मालिक के बीच आपसी समझौता हो जाने के कारण कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।

पुलिस का कहना है कि फरार चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरतने की जरूरत है, ताकि इस मार्ग पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post