दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) भोपाल। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वर्तमान पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को आईजी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
उज्जैन रेंज के एडीजी उमेश जोगा को परिवहन आयुक्त बनाया गया है और उनकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंप दी गई हैं। वहीं, स्पेशल डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन, एसटीएफ, सीआईडी और सतर्कता के पद पर पदस्थ पंकज कुमार श्रीवास्तव को अब स्पेशल डीजी सीआईडी और स्पेशल डीजी सतर्कता पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है, उनसे एंटी नक्सल ऑपरेशन और एसटीएफ का प्रभार हटा लिया गया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अनंत कुमार सिंह को स्पेशल डीजी एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन बनाया गया है। एडीजी नारकोटिक्स केपी वेंकटेश्वर राव को एडीजी तकनीकी सेवाएं नियुक्त किया गया है और उन्हें एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एडीजी अंशुमान यादव को संचालक खेल और युवक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि राकेश गुप्ता को एडीजी एवं रेंज आईजी उज्जैन बनाया गया है। डी. श्रीनिवास वर्मा, एडीजी पीएचक्यू को एडीजी नारकोटिक्स नियुक्त किया गया है और उन्हें एडीजी एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा को एडीजी पीटीआरआई पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है।
भोपाल आईजी देहात के पद से हटाए गए अभय सिंह को आईजी योजना पीएचक्यू बनाया गया है। आईजी योजना पद पर पदस्थ संजय तिवारी को आईजी भोपाल देहात नियुक्त किया गया है। आईजी एससीआरबी पीएचक्यू चैत्रा एन को आईजी शहडोल बनाया गया है, जबकि आईजी शिकायत एवं मानव अधिकार पीएचक्यू ललित शाक्यवार को आईजी बालाघाट जोन पदस्थ किया गया है।
देखे लिस्ट
Tags
madhya pradesh


