MP News: सतना में बीजेपी मंडल अध्यक्ष का दबंगई वीडियो वायरल, युवती के साथ मारपीट के बाद मां-भाइयों पर भी किया हमला

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) सतना। जिले के नागौद क्षेत्र से भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक युवती को बचाने पहुंचे उसके परिजनों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी पुलकित टंडन का युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसके बाद उसके खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

ब्राइडल कस्टमर के बहाने गोदाम बुलाया


घटना 27 जनवरी की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता 25 वर्षीय युवती नागौद में ब्यूटी पार्लर संचालित करती है। आरोप है कि पुलकित टंडन ने अपने कर्मचारी आरके उर्फ राजकुमार नामदेव के मोबाइल से युवती को फोन कर ब्राइडल कस्टमर से मिलने के बहाने एक गोदाम पर बुलाया। युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी और वहां पहुंची। मौके पर आरोपी शराब पी रहा था और वहां कोई कस्टमर मौजूद नहीं था।

हाथ पकड़कर की बदसलूकी, विरोध पर मारपीट


जब युवती वहां से लौटने लगी तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और बदसलूकी करने लगा। युवती के विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी।

परिजन पहुंचे तो मोबाइल पटककर हमला किया


काफी देर तक युवती घर नहीं पहुंची तो उसकी मां और दोनों भाई गोदाम पर पहुंचे। बहन के साथ मारपीट होते देख भाई ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे आरोपी और बौखला गया। उसने वीडियो बना रहे भाई का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और युवती की मां व भाइयों के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी।

अस्पताल के बाद थाने में रिपोर्ट


किसी तरह पीड़िता और उसके परिजन वहां से निकलकर अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद अगले दिन बुधवार दोपहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाए जाने की संभावना है।

पीड़िता की मां भी भाजपा पदाधिकारी


मारपीट का शिकार हुई युवती की मां भी भाजपा नागौद मंडल की पदाधिकारी हैं। नए वायरल वीडियो में जिस महिला से आरोपी मारपीट कर रहा है, वह वही भाजपा नेत्री है। इसकी पुष्टि भाजपा जिला महामंत्री रमाकांत गौतम ने की है।

संगठन ने जारी किया नोटिस


वीडियो सामने आने के बाद भाजपा संगठन ने नागौद मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन को नोटिस जारी किया है। उसे एक सप्ताह के भीतर जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post