मेले में बड़ा हादसा: टूटकर जमीन पर गिरा झूला, बच्चों ने कूदकर बचाई जान; 14 घायल, दो की हालत गंभीर

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) झाबुआ। झाबुआ के उत्कृष्ट मैदान में चल रहे ‘महाराज नो मेलो’ में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगा नाव वाला झूला अचानक दो हिस्सों में टूटकर जमीन पर आ गिरा। झूले में सवार 14 छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिनमें दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाम 4 बजे हुआ हादसा


हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे हुआ। झूले में सांदीपनि स्कूल की 13 छात्राएं और एक छात्र सवार थे। अचानक झूला टूट गया और नीचे गिर पड़ा। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चे झूले से लटककर जान बचाते नजर आ रहे हैं।

क्षमता से अधिक बैठाने का आरोप


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झूले में तय क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था, जिससे संतुलन बिगड़ा और झूला टूट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा


सूचना मिलते ही एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं और झूलों की सुरक्षा को लेकर जांच शुरू कर दी है।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश


कलेक्टर नेहा मीना ने हादसे की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच दल गठित करने के आदेश दिए हैं। जांच दल में अपर कलेक्टर, एएसपी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत मंडल और शहरी विकास अभिकरण के अधिकारी शामिल हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएस बघेल ने बताया कि दो छात्राओं को ज्यादा चोटें आई हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा।

छह साल से लग रहा है मेला


स्थानीय लोगों के अनुसार, ‘महाराज नो मेलो’ पिछले छह वर्षों से झाबुआ में आयोजित हो रहा है। यह मेला 1 जनवरी से 20 जनवरी तक चलता है। इसमें पांच से अधिक बड़े झूले और करीब 25 छोटे झूले लगाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post