Jabalpur News: बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, चालक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बोलेरो पिकअप चालक की मौत हो गई। इस संबंध में लालजी विश्वकर्मा (74 वर्ष), निवासी आरटीओ ऑफिस के पास करमेता, माढ़ोताल ने पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करते हैं तथा उनका पुत्र रविशंकर विश्वकर्मा (36 वर्ष) अपोलो कंपनी जबलपुर की बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 4426 चलाता था। रविशंकर कटनी से वाहन खाली कर जबलपुर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह रजबाड़ा ढाबा के पास पनागर पहुंचा, बोलेरो पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी।

दुर्घटना में रविशंकर को गंभीर चोटें आईं। उसे 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल पनागर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post