दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 41.35 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई स्मैक की कीमत लगभग 8 लाख 27 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन तथा तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की एक्सिस भी जब्त की गई है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि क्राइम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कीम नंबर 65, निर्माणाधीन रोड ट्रांसफार्मर के पास ग्राम बसा क्षेत्र में एक युवक बिना नंबर की सफेद एक्सिस से नेशनल हाईवे की ओर जाता दिखाई दिया। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम ऋषभ सोनकर उर्फ बाबू सोनकर पिता राजेश सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी पेशकारी स्कूल के पास, भर्तीपुर बड़ी ओमती, थाना ओमती बताया।
संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी की एक्सिस की डिक्की खुलवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पारदर्शी पन्नी में रखी अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत स्मैक का वजन किया गया, जो 41.35 ग्राम पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख 27 हजार रुपए बताई गई है।
आरोपी की तलाशी लेने पर एक सैमसंग कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक बबीता सोनकर निवासी भर्तीपुर बड़ी ओमती से लेकर आता था और हाईवे क्षेत्र में स्मैक का नशा करने वालों को पुड़िया बनाकर बेचने के लिए एक्सिस में रखकर लाता था।
पुलिस ने आरोपी ऋषभ सोनकर उर्फ बाबू सोनकर के कब्जे से 41.35 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक्सिस जब्त कर उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
इस कार्रवाई में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक संजय बहादुर सिंह, सहायक उप निरीक्षक बेनीराम उईके, आरक्षक शैलेन्द्र यादव, प्रतीक बागरी तथा थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पांडे, आरक्षक रुस्तम अली, अखिलेश पांडे, आरक्षक गोविंद राय, साइबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह, आरक्षक अरविंद और नीरज उपाध्याय की विशेष भूमिका रही।
Tags
jabalpur
