दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देवरी गौर के समीप स्थित प्रसिद्ध प्राचीन राम-जानकी मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाश मंदिर का ताला तोड़कर भगवान के 4 चांदी के मुकुट, आभूषण और छत्र चोरी कर ले गए। सुबह पूजा के लिए पहुंचे भक्तों ने जब मंदिर का ताला टूटा देखा तो तुरंत पुजारी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही गौर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
मंदिर में चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक आस्था के केंद्र में इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने पहले मंदिर की रेकी की और प्रवेश व निकास मार्गों की पूरी जानकारी होने के बाद वारदात को अंजाम दिया।
पुजारी के बयान दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
