Jabalpur News: उजारपुरवा में बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है। आए दिन चाकूबाजी, मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला उजारपुरवा क्षेत्र का है, जहां 6 से 7 बदमाशों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले घर में घुसकर तोड़फोड़ की और इसके बाद घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। आरोपियों ने घर में मौजूद परिजनों के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

पीड़ित सिद्धार्थ केवट ने बताया कि सोनू बटइया, सौरभ, सुमित, सत्यम और सच्चू धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में रखी अलमारी, टीवी सहित गृहस्थी का सारा सामान तोड़ दिया। जब परिजनों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके नाना और घर में मौजूद अन्य परिजनों के साथ मारपीट की।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post