MP News: फिर लौटी ठंड, कई जिलों में घना कोहरा, 27-28 जनवरी को कई जिलों में बारिश का अलर्ट

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड तेज हो गई है। रविवार सुबह प्रदेश के अधिकांश जिलों में घना कोहरा और सर्द हवाओं का असर देखा गया। भोपाल में दृश्यता 500 से 1000 मीटर के बीच रही और सुबह 11 बजे तक कोहरा बना रहा। धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर कोहरे के कारण एक ट्रक ने पहले पिकअप और फिर दो कारों को टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सीधी, रायसेन, उज्जैन, दमोह, सतना, उमरिया, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, नौगांव, सागर और मलाजखंड सहित कई जिलों में कोहरा छाया रहा। रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दतिया में 7.4 डिग्री, गुना में 7.7 डिग्री, पचमढ़ी और श्योपुर में 8.4 डिग्री, नौगांव में 9 डिग्री और रतलाम-रीवा में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया।

पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा। भोपाल में 11.9 डिग्री, इंदौर में 13.2 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में 15 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत में बने चक्रवातीय सिस्टम का असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई देगा। इसके चलते 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल अंचल के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। नरसिंहपुर के सालीचौका क्षेत्र में शनिवार शाम 20 से 25 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई और लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। शनिवार को कई जिलों में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट आई। दतिया में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री तक गिर गया, जो एक ही दिन में करीब 9 डिग्री की कमी है।

मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी ठंड के लिहाज से खास महीना होता है। उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस महीने कड़ाके की ठंड के साथ मावठे जैसी बारिश भी होती है। अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को एक बार फिर सर्द मौसम का सामना करना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post