MP News: घुड़सवारी करते समय संतुलन बिगड़ने से गिरे सीएम मोहन यादव

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित ‘राहगीरी आनंदोत्सव’ के दौरान रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घुड़सवारी कर रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे घोड़े से नीचे गिर पड़े। इस घटना से कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मुख्यमंत्री के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत संभाल लिया। राहत की बात यह रही कि मुख्यमंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद उन्होंने स्वयं को पूरी तरह स्वस्थ बताया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की अन्य गतिविधियों में भी भाग लिया और नागरिकों का उत्साहवर्धन किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सतर्क थी, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post