MP News: रुपयों के विवाद में चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर की हत्या,लोहे की जंजीर से बांधकर युवक को पीटा, बेहोश हुआ तो पानी डालकर होश में लाए फिर पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। ग्वालियर में पैसों और मोबाइल के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जहां सगे चचेरे भाइयों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। घटना शिव शक्ति नगर, घासमंडी क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय नरेंद्र बाथम पिता मुन्नालाल बाथम के रूप में हुई है। आरोपियों ने युवक के हाथ लोहे की जंजीर से बांधकर उसे तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। होश आने पर दोबारा मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

मंगलवार सुबह नरेंद्र अपने 80 हजार रुपए और मोबाइल वापस मांगने ताऊ दयानंद बाथम के घर पहुंचा था। वहां मौजूद उसके चचेरे भाई जगदीश बाथम, राकेश बाथम और बल्लू बाथम से उसकी कहासुनी हो गई। जैसे ही उसने अपने पैसे मांगे, विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर नरेंद्र के हाथ जंजीर से बांधे और जमीन पर पटककर लात-घूंसे मारे। वह बेहोश हुआ तो उस पर पानी डालकर होश में लाया गया और फिर से बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके सिर पर पैर भी रखा।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और नरेंद्र को घर ले गए। उन्हें लगा कि वह ठीक हो जाएगा, लेकिन शाम को जब उसे जगाने की कोशिश की गई तो कोई हरकत नहीं हुई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस भिजवाया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद रात करीब एक बजे हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों जगदीश, राकेश और बल्लू को हिरासत में ले लिया है।

परिजनों का आरोप है कि नरेंद्र ने कुछ दिन पहले बैंक से 80 हजार रुपए निकाले थे, जिन्हें चचेरे भाइयों ने रख लिया था और उसका मोबाइल भी छीन लिया गया था। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट में घर की कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। नरेंद्र एजी ऑफिस में कैंटीन चलाता था और उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी।

टीआई ग्वालियर प्रशांत शर्मा ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post