Jabalpur News: महिला बाउंसर से चाकू की नोक पर लूट, मंगलसूत्र और बैग छीनकर भागे बदमाश, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचे तीनों आरोपी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में एक महिला बाउंसर से चाकू की नोक पर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांधीग्राम निवासी महिला जब स्कूटी से मायके जा रही थी, तभी कुसनेर ब्रिज के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर मंगलसूत्र और बैग लूट लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज चार घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया।

रात में मायके जाते समय हुई वारदात

पीड़िता हेमलता बर्मन ने बताया कि वह एक होटल में बाउंसर के पद पर कार्यरत है। मंगलवार रात वह अपनी एक्टिवा से गांधीग्राम स्थित ससुराल से महाराजपुर मायके जा रही थी। इसी दौरान कुसनेर ब्रिज के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। एक आरोपी ने चाकू अड़ाकर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीना, जबकि दूसरे आरोपी ने उसका बैग छीन लिया।

बैग में थे जरूरी दस्तावेज और नकदी

लूटे गए बैग में आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी, मोबाइल फोन और करीब 2 हजार रुपए नकद रखे थे। वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह पनागर थाने पहुंची और घटना की सूचना दी।

सिहोरा की ओर भागे थे बदमाश

शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर दी। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी बाइक से सिहोरा की ओर भागे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उनकी तलाश शुरू की।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित केवट, सुजीत काशी और रोहित कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र और बैग भी बरामद कर लिया गया है।

आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post