MP News: मुंह में पेट्रोल भरकर महिला पर फेंका, फिर आग लगा दी

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां छघरा गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने 50 वर्षीय महिला के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला गंभीर रूप से झुलस गई है और जिला अस्पताल में भर्ती है।

जमीन विवाद बना हमले की वजह

पुलिस के अनुसार, पीड़िता संतरा बाई अपने घर पर थी। इसी दौरान मोहल्ले का भोला कोल वहां पहुंचा और पुराने जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने बोतल से पेट्रोल अपने मुंह में भरा और महिला के चेहरे पर छिड़क दिया। इसके बाद माचिस जलाकर उसे आग के हवाले कर दिया।

बहू के सामने हुआ हमला

आग की लपटों में घिरी संतरा बाई की चीख-पुकार सुनकर बहू बाहर आई, लेकिन तब तक आरोपी भोला कोल मौके से फरार हो चुका था। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया।

दामाद से विवाद के चलते हुई वारदात

पुलिस के मुताबिक, आरोपी भोला कोल, मोनू रैकवार और राज रैकवार पीड़िता के दामाद देवी दीन के साथ आहूजा कंपनी में काम करते थे। काम के दौरान इनके बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर तीनों आरोपी देवी दीन से झगड़ा कर रहे थे। बीच-बचाव करने आई संतरा बाई पर भोला कोल ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

हत्या के इरादे से किया गया हमला: बहू 


पीड़िता की बहू का कहना है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर साजिश रची और उसकी सास पर जानलेवा हमला किया। यह घटना हत्या के इरादे से की गई है।

दो आरोपी हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार

घटना में भोला कोल (30), मोनू रैकवार (25) और राज रैकवार (28) शामिल थे। पुलिस ने मोनू रैकवार और राज रैकवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मुख्य आरोपी भोला कोल फरार है।

पीड़िता का बयान दर्ज

बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post