दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के रामपुर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय (विशेष पिछड़ी जनजातीय) से लापता हुए कक्षा 8वीं और 9वीं के तीन छात्रों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। तीनों छात्र सोमवार रात छात्रावास से बिना बताए निकल गए थे और पैदल चलते हुए जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे, जहां उन्होंने प्लेटफार्म नंबर-1 पर रात बिताई।
सुबह पीटी में खुला मामला, 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले
27 जनवरी की सुबह पीटी के दौरान छात्रों की गिनती में तीन छात्र अनुपस्थित पाए गए। इसकी सूचना तत्काल रामपुर पुलिस चौकी को दी गई। चौकी प्रभारी महेंद्र जाटव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने रामपुर से गोरखपुर और रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बच्चे स्टेशन की ओर जाते हुए नजर आए।
घर जाने की चाह में भागे थे छात्र
पुलिस पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से हॉस्टल में रह रहे थे, लेकिन अब उनका मन वहां नहीं लग रहा था। परिजनों की याद आने पर उन्होंने घर जाने की योजना बनाई। सोमवार रात जब अन्य छात्र मेस में खाना खाने गए थे, तभी तीनों चुपचाप हॉस्टल से निकल गए। उनका इरादा सुबह ट्रेन से अपने-अपने घर जाने का था। तीनों छात्र जबलपुर, मंडला और सिवनी जिले के निवासी हैं।
परिजनों को सौंपे गए छात्र
पुलिस ने तीनों नाबालिग छात्रों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों और छात्रावास प्रबंधन को सूचना दी। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
Tags
jabalpur
