Jabalpur News: पेशी से लौट रहे ड्राइवर पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

AI Image
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को पहले शासकीय अस्पताल शहपुरा लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार घायल की पहचान दिलीप रजक निवासी ओम शांति कॉलोनी, शहपुरा के रूप में हुई है। दिलीप पेशे से ड्राइवर है और जबलपुर न्यायालय में पेशी पर गया था। पेशी बढ़ जाने के कारण वह रात करीब 8:30 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।

अमन ढाबा के पास धरमकांटा के सामने पहुंचते ही शहपुरा निवासी नारायण रजक, चंदू रजक और छोटू रजक ने उसे रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि तीनों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। दिलीप के इनकार करने पर आरोपियों ने पीछा किया और रेलवे ब्रिज के ऊपर उसे पकड़ लिया।

यहां नारायण रजक और चंदू रजक ने उसे पकड़ा, जबकि चंदू रजक ने चाकू से उसके बाएं पैर की जांघ और पीठ पर वार कर दिया। घायल दिलीप किसी तरह अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से भाग निकला। जाते समय आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना की रिपोर्ट पर थाना शहपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296 बी, 115(2), 119(2), 351(3) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post