मंदसौर के सीआरपीएफ जवान की जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक मौत: खड़े वाहन को बस ने मारी टक्कर, छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) गरोठ। मंदसौर जिले के ग्राम बानियाखेड़ी निवासी सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार प्रजापति (45) की जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखानी-चेनानी क्षेत्र के पास हुई। जवान मुकेश छुट्टी लेकर बस से अपने घर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, एक यात्री बस ने सड़क किनारे मरम्मत के लिए खड़े एक मालवाहक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस एक बाइक से भी भिड़ गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार जवान मुकेश प्रजापति सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हुई है। अन्य मृतक उधमपुर और बटोटे क्षेत्र के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं।

जवान मुकेश प्रजापति सीआरपीएफ में 20 साल की सेवा पूरी कर चुके थे। वे छुट्टी लेकर अपने गांव बानियाखेड़ी लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

परिवार में कुछ समय पहले ही खुशियों का माहौल था। बीते नवंबर में उनके दोनों बेटों शुभम और गुलशन की शादी हुई थी। परिवार में पत्नी संतोष बाई और बुजुर्ग माता-पिता हैं। फिलहाल उनके माता-पिता को पूरी जानकारी नहीं दी गई है। बड़े पिता रामगोपाल प्रजापति सहित पूरा परिवार इस खबर से गहरे सदमे में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post