दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से पराजित कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साइफर्ट ने तेजतर्रार 62 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉन्वे ने 44 रनों की अहम पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले।
216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। शिवम दुबे ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, वहीं रिंकू सिंह ने 39 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा संजू सैमसन 24, कप्तान सूर्यकुमार यादव 8, हार्दिक पंड्या 2 और अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। 17वें ओवर में ईश सोढ़ी ने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को आउट कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट झटके, जबकि मैट हेनरी, जैकब डफी और जैक फाउलकस को 1-1 सफलता मिली। अंत में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव नाबाद लौटे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
भारत की प्लेइंग-11 में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई शामिल थे। न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउलकस, जैकब डफी, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी खेले।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में मजबूत बढ़त बना ली और भारत को घरेलू मैदान पर करारी चुनौती दी।
Tags
national
