हादसे के वक्त टीवी देख रही थीं अजित पवार की मां, मौत की खबर से बचाने के लिए काटा गया केबल कनेक्शन

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह 8.45 बजे निधन हो गया। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में अजित पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

हादसे के समय अजित पवार की मां आशा ताई बारामती स्थित फार्महाउस में टीवी देख रही थीं। फार्महाउस के मैनेजर संपत धायगुडे के अनुसार, आशा ताई ने टीवी पर आ रही खबर देखकर पूछा था कि “क्या दादा का एक्सीडेंट हो गया?” बेटे की मौत की खबर उन्हें न मिले, इसके लिए कर्मचारियों ने तुरंत बंगले का टीवी केबल काट दिया और उनका मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर डाल दिया। स्टाफ उन्हें यही कहता रहा कि कुछ नहीं हुआ है।

इसके बावजूद आशा ताई को लगा कि बेटे को शायद हल्की चोट लगी होगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जैसे ही टीवी पर यह खबर आई कि अजित पवार को बारामती अस्पताल ले जाया गया है, वह घर से बाहर निकल पड़ीं और दादा से मिलने की जिद करने लगीं। किसी की बात न मानते हुए वह बारामती स्थित बंगले तक पहुंच गईं।

मैनेजर ने बताया कि हादसे से चार दिन पहले अजित पवार अपनी मां से मिलने फार्महाउस आए थे। शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे वह वहां पहुंचे और लगभग 15 मिनट तक मां से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने फार्म के मजदूरों से नए पेड़ लगाने और अन्य कामों को लेकर निर्देश दिए और अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए थे।

हादसे के बाद अजित पवार की जनवरी 2024 में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रही है। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि जब हम हेलिकॉप्टर या प्लेन से यात्रा करते हैं और लैंडिंग आराम से होती है तो हमें लगता है कि पायलट महिला है। यह पोस्ट हादसे के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post