दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर के समीप ग्राम मनियारी खुर्द में स्थित एक अगरबत्ती कारखाने में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। पिछले करीब 15 वर्षों से संचालित इस कारखाने में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग की लपटों में अगरबत्ती बनाने की तीन मशीनें और लगभग 10 लाख रुपये का कच्चा माल जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कारखाने के संचालक विकास पटेल के चाचा के बेटे आनंद पटेल रात के समय अपने खेत से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर कारखाने पर पड़ी, जहां टीन शेड तक आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं। उन्होंने तत्काल विकास पटेल को फोन कर कारखाने में आग लगने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पानी के पंप चालू कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलने के करीब 30 मिनट के भीतर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। आग बुझने के बाद कारखाने को सुरक्षित किया गया।
हालांकि, तब तक कारखाने में रखा अधिकांश कच्चा माल और मशीनें जल चुकी थीं। आग से कोयला, चंदन सहित अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे लगभग 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस पूरी घटना की शिकायत पनागर थाना में दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि कारखाने के संचालक विकास पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष पटेल के भाई हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
