Jabalpur News: कांग्रेस नेता रामेंद्र बड़गैयाँ का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस नेता एवं पीडब्ल्यूडी ठेकेदार, ग्राम पड़रिया निवासी रामेंद्र बड़गैयाँ का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर से राजनीतिक एवं सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रामेंद्र बड़गैयाँ पिछले कुछ महीनों से लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थे, हालांकि हाल ही में वे इस बीमारी से उबर चुके थे। इसी बीच कुछ दिन पूर्व अचानक उनके सिर में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शनिवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।

स्व. रामेंद्र बड़गैयाँ का पार्थिव शरीर गुरुग्राम से जबलपुर लाया जा रहा है, जिसे शताब्दीपुरम के समीप हर्षित नगर स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

अपने सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले रामेंद्र बड़गैयाँ अपने पीछे पत्नी, पुत्र एवं पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post