दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के रांझी इलाके में पुलिस ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश वैभव उर्फ बाबू मराठा को गिरफ्तार कर इलाके में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी रास्ते भर कान पकड़कर अपराध न करने की बात कहते हुए लोगों से माफी मांगता नजर आया। उसे इस हालत में देखकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि झंडा चौक रांझी निवासी वैभव उर्फ बाबू मराठा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जिसका लंबे समय से आतंक बना हुआ था। दो दिन पहले आरोपी ने झंडा चौक क्षेत्र में एक दुकान में तोड़फोड़ कर काउंटर से नकदी लूट ली थी और चाकू दिखाकर दुकानदार को धमकाते हुए फरार हो गया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट और अवैध वसूली सहित कुल पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी द्वारा मोहल्ले के एक सामुदायिक भवन पर ताला लगाकर कार्यक्रमों को रोकने की शिकायत भी सामने आई थी, जिसे पुलिस ने ताला खुलवाकर भवन को मुक्त कराया।
पुलिस ने आरोपी का जुलूस उन्हीं इलाकों से निकाला, जहां उसका आतंक रहा है। पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
