दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के 29 वर्षीय छात्र भानु मोहर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भानु मोहर मूल रूप से जिला दतिया का निवासी था और जबलपुर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।
घटना संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवंतरी चौकी क्षेत्र के यश हाइट अपार्टमेंट की है, जहां वह चौथी मंजिल पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि भानु अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र ने आत्महत्या की है या यह हादसा था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और परिजनों व दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
Tags
jabalpur
