मोदी का कांग्रेस पर हमला - घुसपैठियों से जमीन पर कब्जा कराया, हिमंता सरकार कर रही सख्त कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) कोलकाता/गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। गुवाहाटी में आयोजित बोडो समुदाय के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बागुरुम्बा दोहोउ 2026’ में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने असम को कभी अपना नहीं माना और आजादी के बाद राज्य की समस्याओं का समाधान करने के बजाय घुसपैठियों की सेवा की। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए कांग्रेस के कट्टर वोटर हैं और जमीन पर अवैध कब्जे में कांग्रेस ने उनकी मदद की। पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार आज लाखों बीघा जमीन को घुसपैठियों से मुक्त करा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय असम में आए दिन हिंसा और कर्फ्यू का माहौल रहता था, लेकिन आज वहां संस्कृति के रंग बिखर रहे हैं और संगीत गूंज रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने असम और दिल्ली के बीच की दूरी कम की है, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिला है और राज्य तेजी से विकास की नई पहचान बना रहा है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने टीएमसी पर घुसपैठियों को वोटर बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य के कई इलाकों में आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है और गरीबों का हक छीना जा रहा है। पीएम ने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टीएमसी सरकार पर आयुष्मान भारत योजना लागू न करने, महिला सुरक्षा में विफल रहने और बाढ़ राहत में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है और भाजपा ने नफरत की राजनीति से पूर्वी भारत को मुक्त किया है। उन्होंने महाराष्ट्र में शहरी निकाय चुनावों में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि अब पश्चिम बंगाल में भी बदलाव तय है।

दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मालदा टाउन से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया और असम में ₹6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने का कार्यक्रम भी तय है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी मजबूत होगी, ट्रैफिक जाम कम होगा और विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post