दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बढ़ते अपराधों की कड़ी में मंगलवार सुबह एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई। रांझी थाना क्षेत्र के इंदिरा आवास इलाके में 25 वर्षीय युवक रितेश पटेल की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है।
सुबह 10:30 बजे हुआ हमला, इलाज के दौरान मौत
मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे दो युवक एक्टिवा से रितेश पटेल के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर रितेश बाहर आया और गालियां देने से मना किया। इसी दौरान आरोपी लड्डू बावरिया ने पहले रितेश को गले लगाया और फिर अचानक चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल रितेश को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हमले के बाद एक्टिवा छोड़कर भागे आरोपी
हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। भागते समय उनकी एक्टिवा स्टार्ट नहीं हुई, जिसे वे घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए।
एक आरोपी हिरासत में, दूसरे की तलाश जारी
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलहनी ने बताया कि हत्या के आरोपी लड्डू बावरिया को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि उसका साथी राजू सोनकर फरार है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
वारदात से आक्रोशित साथियों ने की तोड़फोड़
हत्या की खबर फैलते ही रितेश के साथी गुस्से में आ गए और आरोपी लड्डू बावरिया के घर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान घर में खड़ी कार, बाइक, एक्टिवा और दरवाजों को नुकसान पहुंचाया गया और पथराव भी किया गया।
पड़ोसियों ने किया पीछा, लेकिन आरोपी भागने में सफल
रितेश की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। लोगों ने काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। प्रत्यक्षदर्शी प्रियंका पटेल ने बताया कि आरोपी पीछे की गली से पैदल आया था और अचानक हमला कर फरार हो गया।
अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी अवैध शराब के कारोबार से जुड़े थे और उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। माना जा रहा है कि इसी कारोबार को लेकर आपसी रंजिश बढ़ी और बात हत्या तक पहुंच गई।
Tags
jabalpur
