इंदौर में दूषित पानी से हाहाकार: भागीरथपुरा में 24 मौतें, 16 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से फैले संक्रमण ने गंभीर रूप ले लिया है। इस मामले में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 मरीजों का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 5 मरीज आईसीयू में हैं, जिनमें से 3 लंबे समय से वेंटिलेटर पर बने हुए हैं।

आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट हुआ एक मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आईसीयू में भर्ती 6 मरीजों में से 1 की हालत में सुधार हुआ है, जिसे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। वहीं वार्ड में कुल 11 मरीज भर्ती हैं। शुक्रवार को डायरिया के तीन नए मरीज सामने आए, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर न होने के कारण अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।

मेयर-पार्षद ने नल का पानी पीकर दी भरोसे की गारंटी

स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को मेयर पुष्यमित्र भार्गव भागीरथपुरा पहुंचे। उन्होंने नर्मदा जलप्रदाय के दौरान नल से ग्लास में पानी भरकर स्वयं पीकर पानी की गुणवत्ता की जांच की। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला ने भी पानी पीकर नागरिकों को भरोसा दिलाने का प्रयास किया।

तीन दिन की जांच के बाद 30% क्षेत्र में जलप्रदाय शुरू

मेयर ने बताया कि नगर निगम, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जल सैंपल लेकर जांच की गई। सभी रिपोर्ट्स मानकों के अनुरूप पाए जाने के बाद भागीरथपुरा के लगभग 30% हिस्से (करीब 15 हजार की आबादी) में नर्मदा जलप्रदाय दोबारा शुरू कर दिया गया है।

पानी उबालकर ही इस्तेमाल करें

मेयर ने नागरिकों से अपील की कि जलप्रदाय शुरू होने के बावजूद एहतियात के तौर पर पानी उबालकर ही उपयोग करें और नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना देने को कहा गया है।


प्रशासन का दावा है कि हालात काबू में हैं, लेकिन भागीरथपुरा में पसरा मातम इस बात की गवाही दे रहा है कि लापरवाही की कीमत कितनी भारी हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post