दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) भोपाल। रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानवीय पहल करते हुए पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपए का चेक सौंपा है। यह राशि किसी सरकारी फंड से नहीं, बल्कि आपसी सहयोग से जुटाई गई है, ताकि पीड़िता बेटी का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।
18 साल की उम्र में मिलेगी करीब 18 लाख की राशि
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह रकम बच्ची के बैंक अकाउंट में डिपॉजिट की जाएगी। बेटी के 18 वर्ष की होने पर उसे लगभग 18 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। इसी फंड से उसकी शिक्षा और अन्य आवश्यक खर्च भी समय-समय पर पूरे किए जाएंगे।
दुख की घड़ी में परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटनाओं के बाद शुरुआत में समाज साथ देता है, लेकिन समय बीतने के साथ परिवार अकेला पड़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह सहायता दी, ताकि परिवार पर आर्थिक बोझ न पड़े और बेटी को भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।
आरोपी सलमान भोपाल से गिरफ्तार, शॉर्ट एनकाउंटर में हुआ घायल
नवंबर 2025 में हुई इस जघन्य घटना में आरोपी सलमान को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था। 27 नवंबर की आधी रात जब गौहरगंज थाना पुलिस उसे रायसेन ले जा रही थी, तब भोपाल से 30 किमी दूर कीरत नगर के पास पुलिस वाहन का टायर पंक्चर हो गया। इसी दौरान आरोपी ने एसआई की पिस्टल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में वह शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हो गया था।
Tags
madhya pradesh
