दैनिकं सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोरी में आपसी विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। यहां एक व्यक्ति के पालतू डॉग को फांसी लगाकर मारने का आरोप सामने आया है। डॉग के मालिक दुर्गा प्रसाद वंशकार ने पड़ोसी पर पुरानी रंजिश का बदला लेने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घर के सामने से निकलने पर शुरू हुआ विवाद
शिकायत के अनुसार दुर्गा प्रसाद अपने साथियों के साथ गांव में नितेश ठाकुर के घर के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि गाली-गलौच के बाद विवाद बढ़ा, जिसे आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर शांत कराया। हालांकि, दोनों ओर से एक-दूसरे को धमकी भी दी गई।
दुर्गा प्रसाद ने बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ एक कार्यक्रम से लौटे थे। उसी रात फिर से गाली-गलौच हुई। देर रात अचानक नींद खुली तो देखा कि घर के बाहर पिलर की रॉड से उनका पालतू डॉग लटका हुआ था। उनका आरोप है कि यह कृत्य विवाद का बदला लेने के लिए किया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस जांच में जुटी
पाटन थाना पुलिस ने डॉग का पोस्टमॉर्टम कराकर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी टीआई गोपिंद्र सिंह राजपूत के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों से वंशकार और लोधी परिवार के बीच विवाद चल रहा था। 14 जनवरी को दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गाली-गलौच की शिकायतें पहले ही दर्ज की जा चुकी थीं।
शनिवार को वंशकार परिवार ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले लोधी परिवार ने रंजिश के चलते डॉग को मार दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
Tags
jabalpur

