दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार को इंदौर पहुंच गईं। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और मुख्य कोच गौतम गंभीर नजर आए। खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह दिखा, हालांकि सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हो गए। दोनों टीमों के लिए अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गई थी और एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच निर्णायक होगा, क्योंकि सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। मुकाबले से पहले दोनों टीमें अगले दो दिन दोपहर और शाम के सत्र में ऑफिशियल प्रैक्टिस करेंगी। कुछ खिलाड़ी गुरुवार शाम को भी अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंच सकते हैं।
होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 26 हजार है। यहां अब तक खेले गए 7 वनडे मुकाबलों में भारत ने सभी में जीत दर्ज की है। इंदौर में पिछला वनडे मैच 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया विजयी रही थी। ऐसे में घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
मैच के दिन इंदौर का मौसम साफ रहने की संभावना है। पूरे दिन धूप रहेगी और तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। ठंड के कारण पिच थोड़ी तेज हो सकती है, जबकि शाम के समय ओस अहम भूमिका निभा सकती है। पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के अनुसार, काली मिट्टी से तैयार यह पिच हाई-स्कोरिंग हो सकती है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का फायदा मिल सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 121 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 63 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे और एक मुकाबला टाई रहा। भारत में न्यूजीलैंड का वनडे रिकॉर्ड कमजोर रहा है। कीवी टीम ने यहां खेले 41 वनडे मैचों में सिर्फ 8 में जीत दर्ज की है, जबकि 32 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर ली। राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 285 रन का लक्ष्य 47.3 ओवर में हासिल कर लिया था, जो भारत में उसका सबसे बड़ा रन चेज रहा। डेरिल मिचेल ने नाबाद 131 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि भारत की ओर से केएल राहुल ने नाबाद 112 रन बनाए थे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह रोमांचक मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर देखा जा सकेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।
Tags
madhya pradesh
