दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। ग्वालियर में भाजपा जिला मंत्री और कारोबारी दारा सिंह सेंगर के बेटे कृष्णदीप सिंह से ढाई लाख रुपये की लूट का मामला कुछ ही घंटों में फर्जी साबित हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने कॉलेज फीस के दबाव में खुद ही लूट की झूठी कहानी रची थी।
सोमवार दोपहर बिरला नगर रोड स्थित यूको बैंक के पास लूट की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया। हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की, लेकिन किसी भी संदिग्ध बाइक सवार की मौजूदगी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने सच कबूल कर लिया।
फीस के 70 हजार खर्च, बना दी लूट की स्क्रिप्ट
पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय कृष्णदीप सिंह अमेटी कॉलेज में बीकॉम (पांचवां सेमेस्टर) का छात्र है। कॉलेज फीस के लिए पिता से मिले 70 हजार रुपये वह पहले ही खर्च कर चुका था। सोमवार को पिता ने बैंक में जमा कराने के लिए 2.50 लाख रुपये दिए थे। फीस जमा करने का दबाव बढ़ने पर उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ दी।
दोस्त के पास छिपाए थे पैसे, बरामद
पूछताछ में युवक ने बताया कि कथित लूटी गई रकम उसने अपने एक दोस्त को रखने के लिए दे दी थी। दोस्त को इस फर्जी योजना की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर दोस्त से पूरे 2.50 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
पहली कहानी में कई झोल
कृष्णदीप ने दावा किया था कि बैंक के पास गली में बाउचर भरते समय बाइक सवार बदमाशों ने उसे टक्कर मारकर रुपये लूट लिए और फरार हो गए। CCTV फुटेज और घटनाक्रम में विरोधाभास मिलने पर पुलिस को शुरुआत से ही संदेह था।
युवक को हिरासत में
एडिशनल एसपी विदिता डागर ने बताया कि लूट की सूचना फर्जी निकली। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
