दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की घटना सामने आई है। इस संबंध में राधेश्याम प्रजापति (40 वर्ष) निवासी नेता कॉलोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह फोर व्हीकल मैकेनिक है। बीती रात करीब 9 बजे वह सीएम राइज स्कूल, शुलभ कॉम्प्लेक्स के पास नेता कॉलोनी से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान वह अपने बीबो कंपनी के मोबाइल से बेटी से बात कर रहा था।
तभी पीछे से सफेद रंग की एक्टिवा में सवार तीन युवक आए। एक्टिवा पर पीछे बैठे युवक ने अचानक उसका मोबाइल झपट लिया और तीनों आरोपी मौके से तेजी से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 304 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
