Jabalpur News: 75 किसानों से ट्रैक्टर ठगी, रिंग रोड निर्माण के नाम पर ट्रैक्टर ले उड़े ठग, न किराया मिला न ट्रैक्टर लौटे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में रिंग रोड निर्माण के नाम पर किसानों से ट्रैक्टर किराए पर लेकर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। गोसलपुर, मंझौली, मझगवां और कुंडम क्षेत्र के करीब 75 किसानों के ट्रैक्टर गायब हो गए हैं। किसानों का आरोप है कि न तो उन्हें तीन महीने से किराया मिला और न ही उनके ट्रैक्टर वापस किए गए।

किराए का लालच, फिर अचानक गायब

पौड़ी खुर्द गांव के किसान गुलाब राय ने बताया कि जबलपुर निवासी दीपक गोस्वामी कुछ माह पहले गांव आया था। उसने कहा कि पास ही रिंग रोड निर्माण चल रहा है और ट्रैक्टरों की जरूरत है। भरोसे में आकर किसानों ने करीब 100 से ज्यादा ट्रैक्टर काम पर लगा दिए। शुरुआत में दीपक संपर्क में रहा, लेकिन अचानक उसका फोन बंद हो गया। जब किसान निर्माण स्थल पर पहुंचे तो पता चला कि दीपक और उसके साथ 75 ट्रैक्टर भी गायब हैं।

फाइनेंस में लिए थे ट्रैक्टर

किसान गुलाब राय ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले बैंक से ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। उम्मीद थी कि रिंग रोड के काम से 25 हजार रुपए प्रतिमाह किराया मिलेगा और किस्तें आसानी से चुक जाएंगी। लेकिन अब न किराया मिला और न ट्रैक्टर।

साथी पर भी शक, ठगी का पुराना रिकॉर्ड


किसानों का आरोप है कि दीपक गोस्वामी का साथी विमल पटेल भी इस ठगी में शामिल है। हालांकि वह ट्रैक्टर अपने पास होने से इंकार कर रहा है। किसानों का दावा है कि दमोह जिले में भी इसी तरह की ठगी दोनों कर चुके हैं।

थाने में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर एसपी ऑफिस पहुंचे किसान

पहले गोसलपुर थाने में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर मंगलवार को किसान एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की।

इन्होने कहा 

किसान गुलाब राय की शिकायत पर गोसलपुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपक गोस्वामी की पूरी गैंग सक्रिय है और जिले के अन्य गांवों में भी किसानों से ठगी की गई है। आरोपियों की तलाश जारी है। - एएसपी सूर्यकांत शर्मा

Post a Comment

Previous Post Next Post