दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे पर देर रात चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
विशाल मेगा मार्ट के पास हुई वारदात
घटना तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशाल मेगा मार्ट के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, घायल नीलेश लोधी जबलपुर से अपने घर भेड़ाघाट जा रहा था, तभी तीन बदमाशों ने रास्ते में उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल नीलेश लोधी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर सिंह को घटना की सूचना दी। फिलहाल घायल का इलाज जारी है।
प्रॉपर्टी विवाद बना हमले की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि नीलेश लोधी प्रॉपर्टी का काम करता है। वहीं, मुख्य आरोपी जीतू पटेल अपने साथी अंकित और सचिन के साथ इसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका था, जिसके चलते इस हमले की आशंका जताई जा रही है।
आदतन अपराधी है मुख्य आरोपी
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर जीतू पटेल, अंकित और सचिन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टीआई के अनुसार जीतू पटेल आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ अवैध वसूली और मारपीट जैसे कई मामले पहले से दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था।
तीन टीमें गठित, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की हैं। जीतू पटेल चौकी लाल का निवासी है, उसके घर और आसपास लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
