दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चाकू की नोंक पर लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लूट की वारदातें सामने आई हैं, जिनमें बदमाशों ने महिलाओं और युवकों को निशाना बनाकर मोबाइल, नगदी व आभूषण लूट लिए।
कुसनेर ब्रिज के नीचे महिला से मंगलसूत्र व बैग की लूट
थाना पनागर क्षेत्र में देर रात श्रीमती हेमलता बर्मन (उम्र 30 वर्ष), निवासी गांधी ग्राम बुढागर गोसलपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह होटल में बाउंसर का काम करती है। बीती रात करीब 8 बजे वह अपनी ससुराल गांधी ग्राम से स्कूटी से अपने मायके महाराजपुर जा रही थी। रात लगभग 8:30 बजे जैसे ही वह कुसनेर ब्रिज के नीचे पहुंची, तभी सफेद रंग की एक्सिस स्कूटी पर सवार तीन युवक, जिनकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष बताई गई है, उसके सामने स्कूटी अड़ा कर खड़े हो गए।
उनमें से एक युवक ने चाकू निकालकर उसके गले पर अड़ा दिया और मंगलसूत्र छीन लिया, जबकि दूसरे युवक ने उसका बैग छीन लिया। बैग में आधार कार्ड की फोटो कॉपी, रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन और नगद 2 हजार रुपये रखे हुए थे। लोगों की आवाजाही बढ़ते देख तीनों आरोपी एक्सिस स्कूटी से तेजी से फरार हो गए। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पनागर पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
मरघटाई उखरी रोड पर युवक से मोबाइल लूटा
दूसरी घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है। बीती रात जागेश्वर कुमार झारिया (उम्र 20 वर्ष), निवासी वासु डेरी के पास जगदंबा कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि वह अपने चाचा राजू झारिया से मिलने वल्देव बाग गया था। उनसे मिलने के बाद वह पैदल उखरी रोड स्थित अपने घर लौट रहा था। रात्रि लगभग 8:30 बजे जब वह मरघटाई उखरी रोड पर पहुंचा, जहां भंडारा चल रहा था, वह भोजन करने के लिए रुक गया। इसी दौरान एक युवक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आया और उससे मोबाइल फोन मांगने लगा।
जब पीड़ित ने फोन देने से इनकार किया तो आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर डराया और कहा कि “फोन दे दे, तू मुझे नहीं जानता, मेरा नाम कृष्णा दुबे है, मैं उजारपुरवा में रहता हूं, नहीं तो चाकू मार दूंगा।”डर के कारण पीड़ित ने अपना रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन उसे दे दिया। आरोपी मोबाइल लेकर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। मोटरसाइकिल के पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लगातार हो रही लूट की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है और लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
