दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। ग्वालियर में प्रेम संबंधों का खौफनाक अंत सामने आया है। ढाई साल तक चले अफेयर के बाद युवक ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी युवक प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज था और उससे बातचीत बंद किए जाने से गुस्से में था।
घर में घुसकर की हत्या
20 जनवरी की दोपहर करीब 1:45 बजे गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी इलाके में रहने वाला समीर कुशवाह अपनी प्रेमिका निशा कुशवाह (21) के घर पहुंचा। उस समय निशा घर में अकेली थी। आरोपी बाउंड्री वॉल फांदकर घर में घुसा और उससे शादी करने की गुहार लगाई।
निशा ने साफ कहा कि उसकी शादी तय हो चुकी है और वह उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। इसी बात पर आरोपी भड़क गया और पास पड़े हंसिए से निशा के गले पर दो वार कर दिए।
पत्थर से सिर कुचला, मौत तक खड़ा रहा
जब निशा खून से लथपथ होकर गिर पड़ी और तड़पने लगी तो आरोपी ने पत्थर उठाकर उसके सिर पर भी वार किया। वह तब तक मौके पर खड़ा रहा, जब तक निशा की सांसें थम नहीं गईं। इसके बाद बाइक से फरार हो गया।
दोस्ती से शुरू हुआ था प्यार
निशा और समीर बचपन से पड़ोसी थे। करीब ढाई साल पहले दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थीं।
इस बीच निशा के माता-पिता ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया। समीर बेरोजगार था, इसी वजह से परिजन उसे पसंद नहीं करते थे। माता-पिता के दबाव में निशा ने शादी के लिए हामी भर दी थी। उसकी शादी 20 अप्रैल तय थी।
शादी तुड़वाने की कोशिश, मंगेतर को धमकी
शादी रोकने के लिए समीर ने मोहल्ले में बदनामी की और निशा के मंगेतर को फोन कर अफेयर की जानकारी दी। इसके बावजूद जब शादी नहीं टूटी तो उसने धमकी दी कि अगर बारात आई तो गोली मार देगा।
मोबाइल भाई को देकर भागा
हत्या के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल भाई को देकर फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और घेराबंदी कर 22 जनवरी की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस बोली – बातचीत से इनकार पर की हत्या
सीएसपी मनीष यादव ने बताया कि आरोपी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने और उसके बातचीत से इनकार करने से नाराज था। इसी गुस्से में उसने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags
madhya pradesh
