Jabalpur News: पड़ोसियों ने महिला को बीच सड़क पर पीटा, पीड़िता बोली- मकान और गाड़ियों पर कब्जा करना चाहते हैं आरोपी, CCTV वीडियो आया सामने

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आधारताल क्षेत्र में एक महिला के साथ बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने महिला को घर से बाहर बुलाकर बेरहमी से पीटा। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रांसपोर्ट का काम करती है पीड़िता

पीड़िता 40 वर्षीय अंजू पांडे आधारताल क्षेत्र में रहती हैं और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करती हैं। उनके पास कुछ गाड़ियां हैं। आरोप है कि पड़ोसी राहुल यादव, भीषू बंगाली और रोहित यादव उनसे बार-बार गाड़ी मांगते थे। शुरुआत में पड़ोसी होने के नाते अंजू पांडे ने गाड़ी दे दी, लेकिन बाद में आरोपियों ने इसे आदत बना लिया।

जब महिला ने गाड़ी देने से मना किया तो आरोपियों ने उससे पैसे मांगना शुरू कर दिया।

गाली देकर घर से बाहर बुलाया


बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे राहुल यादव अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अंजू पांडे के घर पहुंचा और गाली-गलौच कर बाहर बुलाने लगा। जैसे ही अंजू बाहर निकली, राहुल ने धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान उसके दोस्त भीषू बंगाली, रोहित यादव और परिवार की महिलाएं सुनीता यादव व बबीता यादव भी मौके पर मौजूद थीं।

बच्ची को भी नहीं छोड़ा

अंजू पांडे का आरोप है कि जब उनकी 5 साल की बेटी उन्हें बचाने आई तो आरोपियों ने बच्ची के साथ भी मारपीट की। महिला का कहना है कि आरोपी क्षेत्र में दबंगई दिखाते हैं, इसलिए कोई भी उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता।

मकान पर भी है नजर

पीड़िता ने बताया कि वह जिस मकान में रह रही हैं, उसे खरीदने के लिए उन्होंने मकान मालिक को एडवांस राशि भी दे दी है। लेकिन आरोपी चाहते हैं कि वह मकान खाली कर कहीं और चली जाएं और उन्हें कुछ पैसे देकर समझौता कर लें।

महिला का आरोप है कि आरोपी उनके अकेले रहने का फायदा उठा रहे थे और लगातार उधारी की रकम मांग रहे थे।

पहले भी की थी शिकायत


अंजू पांडे ने बताया कि उन्होंने पहले भी सीएम हेल्पलाइन और आधारताल थाना में कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी वजह से आरोपियों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने खुलेआम हमला कर दिया।

एएसपी ने दिए जांच के आदेश

महिला की शिकायत और वायरल वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला और उसकी मासूम बेटी के साथ मारपीट के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post