Jabalpur News: युवा कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव मामले में बड़ा यू-टर्न, शिकायतकर्ता महिला अपने आरोपों से पलटी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में अब एक अहम और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। कुछ दिन पहले एक महिला द्वारा शुभम श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाते हुए विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद यह मामला न सिर्फ शहर बल्कि राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया था।

अब इस पूरे प्रकरण में एक बड़ा यू-टर्न सामने आया है। शिकायतकर्ता महिला ने विजयनगर थाने में अपना नया लिखित बयान सौंपते हुए अपने ही आरोपों से पलट गई है। महिला ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि उसका शुभम श्रीवास्तव के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी आर्थिक विवाद के चलते वह मानसिक तनाव में थी और गुस्से में आकर उसने आवेश में युवक पर गंभीर आरोप लगा दिए, जो वास्तविक तथ्यों पर आधारित नहीं थे।

महिला ने अपने आवेदन में यह भी स्वीकार किया है कि उसने क्षणिक आवेश और नाराजगी में आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे मामला अनावश्यक रूप से तूल पकड़ गया। महिला के अनुसार, उसका उद्देश्य किसी की छवि धूमिल करना नहीं था, बल्कि पैसों के विवाद के कारण वह मानसिक रूप से असंतुलित अवस्था में थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post