दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन गेट नंबर-01 के पास बीती रात शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर हुई मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मोहनलाल हरगोविंददास (एमएचएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार घायल यश साहू (27), निवासी भोपाल, वर्तमान में जबलपुर में पदस्थ हैं। वे बीती रात अपनी पत्नी वंशिका साहू के साथ ट्रेन से मदन महल स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन के बाहर उनके साले प्रखर साहू उन्हें लेने आए थे। इसी दौरान दो युवकों ने प्रखर साहू से शराब पीने के लिए दो हजार रुपये की मांग की। इंकार करने पर आरोपियों ने प्रखर के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने यश साहू की पत्नी का बैग फेंक दिया और यश साहू के साथ भी झूमाझटकी कर उन्हें जमीन पर गिराकर सिर पर पत्थर से हमला किया। इसके बाद आरोपी कार से भागने लगे। पीड़ितों ने मोबाइल से आरोपियों की कार का नंबर MP-04-CW-4164 फोटो में कैद कर लिया।
आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने पास के ठेले में रखी कड़ाही का गर्म तेल डाल दिया और लोहे के झारे से यश साहू व प्रखर साहू पर हमला किया, जिससे प्रखर के सिर में गंभीर चोट आई। जाते-जाते आरोपियों ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को एमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ितों ने आरोपियों की पहचान प्रसन्न सिंह रघुवंशी और नितिन रघुवंशी के रूप में की है। घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने भी देखा।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 296(ए), 115(2), 118(1), 119(1), 351(2) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur

