Jabalpur News: तेज रफ्तार पिकअप ने दो भाइयों को कुचला, मौके पर मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो ममेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम मालाकलां के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी, जिसके बाद वे वाहन के पहियों में फंस गए और करीब 50 मीटर तक घसीटते चले गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सोहित गौंड (20) और अर्पित गौंड (14) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अर्पित कुछ दिन पहले अपने मामा महेश गौंड के घर पाटन आया हुआ था। मंगलवार शाम सोहित उसे बाइक से उसके घर पिपरिया छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान ग्राम मालाकलां के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन (MP42-G3609) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बेलखेड़ा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वाहन पाटन क्षेत्र का बताया जा रहा है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post