Jabalpur News: जहां था आतंक, वहीं निकाला पुलिस ने जुलूस, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुराने शोभापुर क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने दो शातिर अपराधियों को रांझी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के प्रयास, मारपीट और चाकू की नोक पर अवैध वसूली जैसी घटनाओं से इलाके में दहशत फैलाने वाले सौरभ यादव और प्रवीण रजक को पुलिस ने बुधवार को गोकलपुर पहाड़ी से घेराबंदी कर पकड़ा।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को उसी क्षेत्र में लेकर पहुंची, जहां वे वारदातों को अंजाम देते थे, और वहां उनका जुलूस निकाला। इस दौरान दोनों बदमाश कान पकड़कर चलते नजर आए। 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ही दोनों आरोपियों ने पुराने शोभापुर निवासी संदीप सिंह के घर में घुसकर मारपीट की थी और वसूली की कोशिश की थी। पीड़ित की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने अवैध वसूली और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी गोकलपुर पहाड़ी पर छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उबड़-खाबड़ रास्तों में कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया।

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सौरभ यादव के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास सहित कुल 8 गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि आदतन अपराधी प्रवीण रजक पर 26 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post