दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग दिखाई गई थी। यह वीडियो पूरी तरह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया था। मामले में पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक अभी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
डुमना पुलिस चौकी के अनुसार, आरोपी अभी पटेल नरसिंहपुर जिले के विक्रमपुर का रहने वाला है और महाकौशल कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर, लाइक और व्यू बढ़ाने के लालच में उसने यह फर्जी वीडियो बनाया।
AI जनरेटेड वीडियो से फैलाई गई अफवाह
अभी पटेल ने AI तकनीक का उपयोग कर जबलपुर रेलवे स्टेशन का दृश्य तैयार किया, जिसमें रेलवे ट्रैक पर खड़े इंजन के पास एक यात्री विमान को लैंड करता दिखाया गया। वीडियो में वह खुद कमेंट्री करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की झूठी कहानी सुना रहा था। इसके अलावा उसने खेत में बड़े जहाज को उतारने जैसे कई अन्य वीडियो भी बनाए थे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया खंडन
वीडियो के वायरल होते ही जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत इसका खंडन किया। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर.आर. पांडे ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद साइबर पुलिस की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।
धारा 170 BNS के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया। माफीनामा लिखवाने और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी के बाद उसे छोड़ दिया गया। इस दौरान अभी पटेल ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी भी मांगी।
पुलिस की सख्त चेतावनी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने युवाओं से अपील की कि AI और डिजिटल तकनीक का उपयोग रचनात्मक कार्यों के लिए करें, भ्रम फैलाने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी और भ्रामक वीडियो अपराध की श्रेणी में आते हैं और भविष्य में ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur

.jpeg)