![]() |
MP DESK : (जबलपुर) पाटन - (अंकित जैन) विधानसभा चुनावों की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही है पार्टीयो के साथ प्रत्याशी भी अपना दमखम दिखाने में पीछे नही है जिले की पाटन विधानसभा के अंतर्गत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक दूसरे को अपना समर्थन देकर अपना प्रत्याशी आगामी विधानसभा चुनाव में उतारा है बसपा द्वारा घोषित उम्मीदवार ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस ने केवल पूंजी पतियों का विकास किया है वही दोनों ही पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को खरीदने के आरोप भी लगाए गए प्रत्याशी का कहना है कि अगर पार्टी विधानसभा क्षेत्र से जीती है तो उनका पहला कार्य किसानों की धान एवं गेंहू उपज के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी होगी बही दोनों पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ समर्थन प्राप्त प्रत्याशी की जीत दर्ज कराएंगे.....
पाटन से अंकित जैन की रिपोर्ट
