दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना बरगी में दिनांक 10-5-24 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोहास में रज्जू पटैल के खेत में लगे खम्बे की लाईट की रोशनी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये सत्यम यादव निवासी ग्राम मंगेली, पवन लोधी निवासी लम्डेटाघाट भेडाघाट, अभिषेक यादव निवासी मंगेली, को जुआ खेलते हुय रंगे हाथ पकडा, जुआडियों एवं फड से 4600 रूपये एंव ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना मझगवां में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जौली में धर्मशाला के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई धर्मशाला के पीछे जुआरी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम युसूफ खान जुबेर खान दोनों निवासी पठानी मोहल्ला पनागर अरूण राय निवासी सिलौड़ी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 2 हजार 800 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
टैक्टर ट्राली में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही चोरी की रेत टैक्टर टाली सहित जप्त थाना प्रभारी बेलखेडा श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि दिनॉक 10-5-24 को रात में विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली ग्राम नीमखेडा गौघाट से एक टैक्टर ढाली में रेत लोड कर ले जायी जाने वाली है सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, नीमखेडा टपरिया की ओर से एक टैक्टर आते दिखा जिसकी टाली मे रेत लोड थी टैक्टर को रोकने का प्रयास किया, टैक्टर चालक टैक्टर टाली को खडा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, बिना नम्बर की टैक्टर ढाली को चोरी की रेत सहित जप्त करते हुये आरोपी टैक्टर चालक के विरूद्ध धारा 379 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा धारा 18 (1) मध्य प्रदेश खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।